डायरिया के 81 मरीज मिले, विधायक ने उठाए सवाल:डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी बोले-प्रभावित इलाकों में जाएं अफसर, सूचना केंद्र भी बनाएं

डायरिया के 81 मरीज मिले, विधायक ने उठाए सवाल:डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी बोले-प्रभावित इलाकों में जाएं अफसर, सूचना केंद्र भी बनाएं

बिलासपुर में चांडीडीह क्षेत्र के बाद मस्तूरी क्षेत्र के दो गांव मानिकचौरी और खोकड़ी में डायरिया के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। अब तक यहां 81 मरीज मिल चुके हैं, जिसके बाद विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने बीएमओ से चर्चा कर प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों की मदद करने के लिए कहा है।

गुरुवार को इन दो गांव में डायरिया के 56 मरीज मिले थे, जिनमें करीब दर्जन भर पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में हेल्थ कैंप लगाया है और सर्वे भी किया जा रहा है। इस दौरान उल्टी-दस्त की शिकायत वाले 25 मरीजों को दवा वितरण किया गया। अब तक दोनों गांव में 81 मरीज मिल चुके हैं।

विधायक ने बीएमओ से की चर्चा
मौसमी बीमारी डायरिया ने अब शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। क्षेत्रीय विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने इसे लेकर शनिवार को विकासखंड चिकित्सा अधिकारी से इसकी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए मस्तूरी में एक सूचना केंद्र बनाने के लिए कहा। ताकि बीमार लोगों की सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल इलाज मुहैया कराई जा सके।

इसके साथ ही एक कम बैक टीम भी गठित करने के लिए कहा है, जो प्रभावित गांव में जा कर त्वरित इलाज की व्यवस्था कर सके। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठाते हुए बीएमओ व उनकी टीम को सक्रियता के साथ काम करने के लिए कहा है।

लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील
पेशे से डॉक्टर मस्तूरी विधायक डॉ. बांधी ने मौसमी बीमारी को देखते हुए आम जनता से अपील की है कि बरसात में हरी सब्जियों को इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह धो लें, पीने के लिए अधिक से अधिक कुनकुने और गर्म पानी का उपयोग करें, खाना हमेशा हाथ धो करके खाएं। उन्होंने कहा है कि संभव हो सके तो गर्म भोजन का सेवन करें और बासी भोजन न करें। उन्होंने बताया कि बारिश में बैक्टीरिया और कीटाणुओं का प्रकोप अधिक होता है। इसलिए यह सावधानी बरतने से हम काफ़ी हद तक डायरिया जैसी बीमारी से बच सकते हैं।