खराब सड़कों को लेकर AAP ने कांग्रेस-बीजेपी को घेरा:कहा- प्रदेश की 93 फीसदी सड़क अमानक, टाटीबंध फ्लाईओवर चालू नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

खराब सड़कों को लेकर AAP ने कांग्रेस-बीजेपी को घेरा:कहा- प्रदेश की 93 फीसदी सड़क अमानक, टाटीबंध फ्लाईओवर चालू नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी ने रायपुर में सरकार को घेरा। AAP नेताओं ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की 93 प्रतिशत से ज्यादा सड़कें जांच में अमानक साबित हुई है। जिससे हर दिन सड़क पर चलने वाले लोगों के जान का जोखिम रहता है। इसके अलावा AAP ने टाटीबंध फ्लाईओवर चालू होने में हो रही लेटलतीफी को लेकर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि कैग की रिपोर्ट बताती है कि छत्तीसगढ़ में 7401 सड़कों के सैंपल में 6852 सैंपल फेल हो गए हैं। जिससे पता चलता है ज्यादातर सड़कें अमानक तरीके से बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ की सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भाजपा सरकार और अब कांग्रेस सरकार ने जनता के पैसों का केवल दुरुपयोग किया है। जिसके चलते आज भिलाई, रायगढ़, रायपुर कहीं पर भी जाए उन्हें खराब रास्तों से गुजरना पड़ता है।

आंदोलन की चेतावनी

सूरज उपाध्याय ने टाटीबंध फ्लाईओवर को लेकर कहा कि उस जगह से हर दिन 5 लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं। जो अव्यवस्था के चलते अक्सर एक्सीडेंट का शिकार भी होते हैं। बरसात में वहां के हालात और भी खराब हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के रायपुर के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है, यदि 15 दिन के भीतर फ्लाईओवर चालू नहीं होगा तो रायपुर जिला आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर उग्र आंदोलन करेगी।