रायपुर में तड़के पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कबीर नगर के कई इलाकों में दबिश, चिट्टा आरोपी गिरफ्तार

सुबह 5 बजे डोर-टू-डोर चेकिंग, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल; 20 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई

रायपुर में तड़के पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कबीर नगर के कई इलाकों में दबिश, चिट्टा आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में रविवार सुबह पुलिस ने ताबड़तोड़ रेड करते हुए कबीर नगर और आसपास के इलाकों में डोर-टू-डोर चेकिंग अभियान चलाया। 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की इस कार्रवाई में एक आरोपी चिट्टा (हेरोइन) मामले में गिरफ्तार हुआ, जबकि 20 से ज्यादा संदिग्धों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाई गईं।

रायपुर। शहर में अपराध और नशे के नेटवर्क पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी छापेमार कार्रवाई की। SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इसमें नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल और चार थानों के प्रभारी समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।

कार्रवाई के दौरान कबीर नगर, हीरापुर, वीर सावरकर नगर, आरडीए कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने मकानों की डोर-टू-डोर चेकिंग की। इस दौरान किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी कराया गया।

छापेमारी में कबीर नगर थाना क्षेत्र के चिट्टा (हेरोइन) प्रकरण से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं 20 से अधिक संदिग्ध और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में एक्शन लिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रायपुर में अपराध और नशे की गतिविधियों के खिलाफ इसी तरह की लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।