भिलाई में बुलेट की टक्कर से बाप-बेटा घायल, चालक मौके से फरार

रेलवे स्टेशन के पास ऑटो का इंतजार कर रहे थे पिता-पुत्र, तेज रफ्तार बाइक ने मारी ठोकर, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

भिलाई में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़े बाप-बेटे को तेज रफ्तार बुलेट सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं 2 साल का बच्चा भी चोटिल हो गया। आरोपी चालक मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया।

भिलाई। बुधवार शाम करीब 6 बजे भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, भाटा पारा निवासी एक पिता अपने 2 वर्षीय बेटे के साथ ऑटो का इंतजार कर रहा था। इस दौरान रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही तेज रफ्तार बुलेट (क्रमांक CG 04 L H 0336) ने अनियंत्रित होकर दोनों को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता और बच्चा सड़क से करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। हादसे में पिता को गंभीर चोटें आईं, जबकि बच्चे के मुंह और नाक पर भी चोट लगी। घटना के बाद बुलेट सवार युवक वहां से भाग निकला, लेकिन भिलाई-3 थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेडे ने तत्परता दिखाते हुए उसे रेलवे कॉलोनी की ओर से पकड़ लिया।

मौके पर 112 की टीम के अनिल टंडन और 108 एंबुलेंस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।