विधायक गजेंद्र ने भक्तों के साथ जलाए 5100 दीप

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिलाप्रशासन द्वारा कसारीडीह स्थित रामजानकी मंदिर प्रांगण में रामचरित मानस गायन का जिला स्तरीय आयोजन किया गया।विधायक गजेन्द्र यादव, संभागायुक्त एसएन राठौर] आईजीबद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसएसपीआरजी गर्ग सहित नागरिक शामिल हुए।
विभिन्न मानस मंडलियोंकी प्रस्तुति के बाद विधायक यादव और नागरिकों ने 5100 दीपजलाए। विधायक ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को सभीसनातनियों के लिए गौरवान्वित होने की बात कही। आयोजन मेंमेयर धीरज बाकलीवाल भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने गांधीचौक के श्रीराम मंदिर में पूजा की। लंगूरवीर मंदिर में दर्शन किए।