बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब बेचते आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा, जेल भेजा गया

  • आरोपी के पास से 20 पौवा देशी मसाला शराब और 300 रुपये की बिक्री राशि बरामद
  • आबकारी एक्ट व प्रतिबंधात्मक धाराओं में की गई कार्रवाई
  • एसडीएम कोर्ट से जेल वारंट मिलने पर आरोपी भेजा गया जिला जेल राजनांदगांव

राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 20 पौवा देशी मसाला शराब और बिक्री की 300 रुपये नकद राशि जब्त की है। आरोपी को SDM कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

राजनांदगांव |  बसंतपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना बसंतपुर क्षेत्र के कोढ़ीखाना इलाके में अवैध रूप से देशी शराब बेचते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से 20 पौवा देशी मसाला शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2000 है, तथा बिक्री की ₹300 नकद राशि बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल मेश्राम (52 वर्ष) निवासी कोढ़ीखाना, बसंतपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 313/2025 के तहत धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई। एसडीएम न्यायालय में पेश करने के बाद जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।

  वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह विशेष कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक तथा थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई।