बिग ब्रेकिंग न्यूज : होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के घर ईडी का छापा, पूरे व्यापारिक जगत में हलचल
दीपक नगर स्थित आवास पर सुबह 6 बजे ईडी टीम ने दी दबिश, दस्तावेजों की गहन जांच जारी

दुर्ग के जाने-माने होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के घर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। यह कार्रवाई दीपक नगर स्थित उनके आवास पर की गई, जिससे व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया।
भिलाई। शहर में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ईडी की दो गाड़ियों में सवार अफसरों ने दुर्ग के दीपक नगर में होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के निवास पर दस्तक दी। सुबह करीब 6 बजे पहुंचे अफसरों ने औपचारिक पहचान दिखाकर घर का दरवाजा खुलवाया और टीम भीतर दाखिल हो गई।
करीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारी अंदर घुसे और मकान को अपने नियंत्रण में लेते हुए दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की। सूत्रों के मुताबिक, ईडी टीम ने परिजनों से सहयोग की अपील करते हुए छानबीन शुरू कर दी। पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की जा रही है, जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
विजय अग्रवाल दुर्ग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सागर होटल के संचालक हैं। वे होटल व्यवसाय में लंबे समय से सक्रिय हैं और स्थानीय व्यापारिक समुदाय में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छापेमारी किस मामले को लेकर की गई है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि यह कार्रवाई वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े मामलों के सिलसिले में की जा रही है।
ईडी की टीम देर शाम तक दस्तावेजों की जांच में जुटी रही। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है और कई लोग आशंका में हैं कि अगला नंबर किसका हो सकता है।