खास खबर : नसीहत देना पड़ा भारी, नाबालिग ने युवक को उतारा मौत के घाट
बाइक सही से चलाने की सलाह पर भड़का नाबालिग, चाकू से किया हमला; दो दिन बाद घायल युवक की मौत
दुर्ग में बढ़ते अपराध के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सड़क पर बाइक ठीक से चलाने की सलाह देना एक व्यक्ति को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। नाबालिग ने गुस्से में आकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में रविवार को घटित एक हिंसक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। बोरसी निवासी 42 वर्षीय मनोज महतो ने जब एक नाबालिग बाइक सवार को तेज़ी से कट मारने पर समझाइश दी, तो वह बुरी तरह आगबबूला हो गया। थोड़ी ही देर में वह अपने घर से चाकू लेकर लौटा और मनोज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले के दौरान चाकू से लगे गहरे घाव के कारण मनोज की आंतें तक बाहर आ गईं। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने दो दिन तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष किया। अंततः बुधवार को इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई।
घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल न्याय बोर्ड के निर्देश पर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस वारदात से क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है। आम लोग सवाल कर रहे हैं कि छोटी-छोटी बातों पर जान लेने की सोच रखने वाले मानसिकता वाले युवाओं पर नियंत्रण कैसे होगा?