दुर्ग में कांग्रेस का चक्का जाम आंदोलन सफल, ईडी कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरे नेता-कार्यकर्ता

ईडी की कार्रवाई को बताया ‘राजनीतिक बदले की भावना’, अडानी-मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, हजारों कार्यकर्ता बारिश में भी डटे रहे

दुर्ग में कांग्रेस का चक्का जाम आंदोलन सफल, ईडी कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरे नेता-कार्यकर्ता

केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का आह्वान मंगलवार को दुर्ग जिले में असरदार रहा। आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम के रूप में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए अडानी समूह को लाभ पहुंचाने के लिए एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

दुर्ग। दुर्ग जिले में कांग्रेस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाइयों के खिलाफ आयोजित आर्थिक नाकेबंदी और दो घंटे का चक्का जाम पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान बारिश के बावजूद कार्यकर्ता डटे रहे और केंद्र सरकार तथा अडानी समूह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में भिलाई-3 के सिरसा गेट, पाटन के सेलूद चौक, धमधा के महामाया गेट और जामुल एसीसी बोगदा सहित जिले के चार स्थानों पर हाईवे और स्टेट रोड पर चक्का जाम किया गया।

जिला प्रभारी गिरीश देवांगन, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, महापौर शशि सिन्हा, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता दुर्ग और भिलाई के प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

इस दौरान राकेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही ईडी कार्रवाई पूरी तरह अडानी के दबाव में है। उन्होंने कहा कि जिस दिन विधानसभा में अडानी के कोल ब्लॉक मामले को उठाया जाना था, उसी दिन कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया गया।

उन्होंने कहा, "मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को अडानी को सौंपना चाहती है और इसका विरोध करने वालों को ईडी-सीबीआई के माध्यम से डराया जा रहा है।" सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।

प्रदर्शन में शामिल नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ऐसी साजिशों से डरने वाली नहीं है और छत्तीसगढ़ की जनता के जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर लड़ेगी।