फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट द्वारा फायर-मैन एवं सेफ्टी ऑफिसर हेतु प्लेसमेंट-कैंप

भिलाई। संस्था फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, इंदिरा गांधी स्कूल, नजदीक - सुपेला पोस्ट ऑफिस, भिलाई, जिला-दुर्ग, छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के द्वारा फायर एवं सेफ्टी प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षा निरीक्षक पद के लिए दो कंपनियाँ आए जिसमें जी आर इंटरप्राइजेज से श्रीमान राकेश पांडे एवं शैलजा इंटरप्राइजेज से श्रीमान कमलकिशोर राजपूत छात्रों का इंटरव्यू लिया और छात्रों ने भी बहुत उत्साह के साथ इस इंटरव्यू में भाग लिया जिसकी जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य प्रबंधक श्री रवि सोनी, स्टेट कोऑर्डिनेटर - श्री मनोज ठाकरे और ट्रेनर - श्री एस. एल धनकर और श्री तपन कुमार विश्वास जी ने बताया की जीआर इंटरप्राइजेज कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं शैलजा इंटरप्राइजेज की भिलाई स्टील प्लांट में ठेकेदार बेस में कार्य कर रही है, संस्था - फायर,सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, भिलाई में अग्निशमन एवं सुरक्षा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा हैI