बिलासपुर में अवैध शराब का बड़ा खुलासा: 1.15 लाख की सामग्री जब्त, चार गिरफ्तार

गुड़ी और खांड़ा गांव में छापेमारी; 93 लीटर महुआ शराब और 795 किलो लहान जब्त, आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

बिलासपुर में अवैध शराब का बड़ा खुलासा: 1.15 लाख की सामग्री जब्त, चार गिरफ्तार

बिलासपुर जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.15 लाख रुपए की अवैध शराब और लहान जब्त की है। गुड़ी और खांड़ा गांव में की गई इस छापेमारी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 1.15 लाख रुपए की सामग्री जब्त की है। गुड़ी और खांड़ा गांव में की गई छापेमारी में टीम को 93 लीटर महुआ शराब और 795 किलो महुआ लहान मिला।

आबकारी अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई शराब की कीमत लगभग ₹27,900 और लहान की कीमत ₹87,450 आंकी गई है। कार्रवाई जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के नेतृत्व में की गई।

गुड़ी गांव से सत्यम लोनिया (18 लीटर) और राम सागर लोनिया (10 लीटर), जबकि खांड़ा गांव से अभिषेक राम (15 लीटर) और हर प्रसाद मोहरा (8 लीटर) से महुआ शराब जब्त की गई। चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह पूरी कार्रवाई बिलासपुर जिले और संभागीय उड़नदस्ता की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसका उद्देश्य अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसना है।