बछड़े को कार से कुचला...गौ-सेवकों ने घेरा SP दफ्तर........सड़क पर हिंदू संगठनों का हंगामा....

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तारबहार में कार से बछड़े को कुचलकर मारने को लेकर गौ-सेवकों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और बुलडोजर की कार्रवाई की मांग की है। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में बिलासपुर सिटी एडिशनल SP उमेश कश्यप ने कहा कि 25-26 जून की दरमियानी रात करीब 3 बजे डिसायपल चर्च के पास बछड़े को कार से कुचला है।
वारदात के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शिवांश पांडेय की रिपोर्ट पर तारबाहर थाने में (छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 और 10 आईपीसी की धारा 429) के तहत पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। 2 टीमें आरोपी की पता तलाश में लगी हैं। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शिवांश पांडेय की रिपोर्ट पर तारबाहर थाने में (छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 और 10 आईपीसी की धारा 429) के तहत पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। 2 टीमें आरोपी की पता तलाश में लगी हैं। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
दरअसल, बिलासपुर में कार से बछड़े को रौंदने का वीडियो सामने आया था। मंगलवार देर रात कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े पर जानबूझकर कार चढ़ाई, फिर रिवर्स कर उसे दोबारा कुचला। बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। स्थानीय लोगों ने गौ-सेवकों को वीडियो सौंपकर, दोषी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गिरी गोस्वामी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनके मुताबिक कार नंबर से आरोपी की पहचान तारबहार निवासी शेख शाहिद के रूप में हुई है। वहीं एक और आरोपी की पहचान कर ली गई है।