छावनी चौक पर तेज़ रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवक गंभीर

मिनी ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरे युवक, खून से लथपथ हालत में सुपेला अस्पताल लाया गया हालत नाज़ुक होने पर डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर छावनी थाना क्षेत्र में हुई देर रात की घटना

छावनी चौक पर तेज़ रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवक गंभीर

भिलाई के व्यस्त छावनी चौक पर कल रात तेज़ रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ हालत में सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया।

भिलाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी चौक के पास हुई, जहां एक मिनी ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और उन्हें सिर, हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सुपेला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों और ट्रक चालक की भूमिका की जांच की जा रही है।