"गोस्वामी समाज के जगतगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती समारोह 12 मई" में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री

"गोस्वामी समाज के जगतगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती समारोह 12 मई" में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री

शहीद स्मारक भवन रायपुर में 12 मई को छग सनातन दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित भव्य प्रदेश स्तरीय आद्य शंकराचार्य जयंती समारोह में मुख्य अतिथि मान.श्री विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री, एवं विशिष्ट अतिथि श्री अरुण साव जी उप मुख्यमंत्री, श्री विजय शर्मा जी उप मुख्यमंत्री होंगे, एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री बृजमोहन अग्रवाल जी मंत्री, श्री मोतीलाल साहू जी विधायक, महंत श्री रामसुंदर दास जी दुधाधारी मठ,डॉ.महेश गिरि जी दिल्ली,महंत श्री सच्चिदानंद गिरि जी दिल्ली और वीरेंद्र अयोध्या पुरी गोस्वामी होंगे. कार्यक्रम... मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन, शोभायात्रा, भोजन प्रसादी, आद्य शंकराचार्य जी पर व्याख्यान, अतिथि स्वागत, प्रतिभा सम्मान,युवक युवती परिचय सम्मेलन आदि संपन्न होगा।

प्रांतीय संरक्षक श्री लिल्लार पुरी, श्री चित्रसेन गिरि जी, वीरेंद्र अयोध्या पुरी प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रभाकर बन एवं जिला अध्यक्ष श्री वेद पुरी जी ने इस शुभ अवसर पर समाज के सभी लोगों से अपील किये हैं कि  अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावें।