बिलासपुर में अवैध कोयला डिपो पर छापा: खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, मशीन व ट्रेलर जब्त

बिलासपुर में अवैध कोयला डिपो पर छापा: खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, मशीन व ट्रेलर जब्त

नवपदस्थ कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की कार्रवाई, बिना लाइसेंस कोयले का भंडारण, संचालक की पहचान छिपाई गई

बिलासपुर में नए कलेक्टर के सख्त रुख के बाद खनिज विभाग ने रतनपुर क्षेत्र में अवैध कोयले के भंडारण पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान लोडर मशीन और दो ट्रेलर जब्त किए गए, जबकि संचालक की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। विभाग की इस गोपनीयता पर अब सवाल उठने लगे हैं।

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही अवैध खनिज कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। इसी क्रम में खनिज विभाग की टीम ने 18 मई की रात रतनपुर क्षेत्र के गतौरी में एक कोल डिपो पर छापेमारी की। यहां बिना लाइसेंस कोयले का भंडारण किया जा रहा था।

टीम ने मौके से एक लोडर मशीन और दो ट्रेलर जब्त किए हैं। साथ ही भंडारणकर्ता को नोटिस थमाते हुए वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। छापे के बाद जब्त वाहन रतनपुर थाने को सुपुर्द कर दिए गए हैं। हालांकि विभाग ने इस कार्रवाई की जानकारी दो दिन तक सार्वजनिक नहीं की, और मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुष्टि की।

मामले में खास बात यह रही कि संबंधित डिपो का स्वामी या संचालक कौन है, इस पर जिला प्रशासन और खनिज विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। न ही यह स्पष्ट किया गया कि कोयले का भंडारण निजी भूमि पर था या किसी पंजीकृत डिपो में। सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते संचालक का नाम छिपाया गया है। जिससे प्रशासनिक पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पहले ही संकेत दिए थे कि जिले में अवैध खनिज कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब इस कार्रवाई को उसी दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।