गर्भवती बहू की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, फांसी के फंदे पर मिली लाश
दहेज प्रताड़ना और हत्या की आशंका, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर के लिंगियाडीह श्यामनगर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक गर्भवती नवविवाहिता की लाश उसके कमरे में फांसी पर झूलती मिली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या बताया है।
बिलासपुर। बिलासपुर शहर के लिंगियाडीह श्यामनगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब 24 वर्षीय सुलोचनी देवांगन की लाश उसके घर में फांसी के फंदे से लटकती मिली। सुलोचनी की शादी करीब ढाई साल पहले अंकित देवांगन से हुई थी और वह 14 महीने की एक मासूम बच्ची की मां भी थी। बताया जा रहा है कि वह गर्भवती थी।
परिवार वालों के अनुसार, सुलोचनी रोज़ की तरह घरेलू कामकाज निपटाकर अपने कमरे में गई थी। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़ा गया, जहां उसे फांसी पर लटकता पाया गया। मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतका के मायके पक्ष ने इसे हत्या बताते हुए ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
सुलोचनी की मां, स्वेता देवांगन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने यह भी दावा किया कि ससुराल पक्ष ने घटना की वास्तविकता को छिपाने की कोशिश की है। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक साजिशन हत्या है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि क्या सुलोचनी को न्याय मिलेगा या फिर यह मामला भी बाकी मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।