बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: CRPF और C-60 कमांडोज ने 4 माओवादियों को किया ढेर

महाराष्ट्र सीमा के नेलगुंडा में दो घंटे चली मुठभेड़, भारी हथियार बरामद; सुकमा में भी एक नक्सली मारा गया, ऑपरेशन जारी

बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: CRPF और C-60 कमांडोज ने 4 माओवादियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। नेलगुंडा जंगल में घात लगाकर चलाए गए ऑपरेशन में 4 नक्सली मारे गए, जिनके पास से राइफल, भरमार बंदूक और वायरलेस सेट मिले हैं। उधर, सुकमा जिले में भी एक नक्सली ढेर किया गया है।

सुकमा। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित घने जंगलों में शुक्रवार की सुबह एक हाई-इंटेंसिटी ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। CRPF के 300 जवानों और महाराष्ट्र पुलिस की C-60 कमांडो यूनिट ने नेलगुंडा क्षेत्र में घेराबंदी कर 4 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। यह कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई और दो घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग चलती रही।

मुठभेड़ के बाद जब क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो मौके से एक SLR (Self Loading Rifle), एक 303 रायफल, एक देशी भरमार बंदूक, वायरलेस सेट और नक्सली दस्तावेज बरामद हुए।

उधर, सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में भी पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक नक्सली मारा गया। इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले बुधवार को सुकमा-बीजापुर सीमा के तुमरेल जंगल में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में 10 करोड़ का इनामी कमांडर बसवा राजू भी शामिल था। हालांकि इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक और DRG के दो जवान शहीद हो गए थे।

गुरुवार को शहीद मेहुल सोलंकी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी गृहमंत्री विजय शर्मा ने अंतिम विदाई दी। लगातार हो रही कार्रवाइयों से साफ है कि राज्य सरकार और केंद्रीय बल, नक्सलवाद की कमर तोड़ने की रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

 मुठभेड़ स्थल: नेलगुंडा, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा

  • मारे गए नक्सली: 4
  • बरामद हथियार: SLR, 303 राइफल, भरमार बंदूक, वायरलेस
  • सुकमा में मुठभेड़: 1 नक्सली मारा गया
  • पहले के ऑपरेशन: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर 27 नक्सली ढेर
  • शहीद: कोबरा और DRG के कुल 3 जवान