ब्रेकिंग न्यूज : दुर्ग में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: मकान मालकिन सहित दो गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री जब्त

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की रणनीतिक कार्रवाई, जयंती नगर स्थित घर में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार; नकद राशि, मोबाइल और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

दुर्ग के जयंती नगर इलाके में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए मकान मालकिन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से चल रही इस अवैध गतिविधि की जानकारी मुखबिर से मिलने के बाद पुलिस ने सुनियोजित तरीके से छापा मारा। मौके से नगद राशि, आपत्तिजनक वस्तुएं और चिन्हित नोट बरामद किए गए।

दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने जयंती नगर क्षेत्र में एक मकान में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक प्वाइंटर को ग्राहक बनाकर मकान में भेजा। सूचना सही पाए जाने पर विशेष टीम ने मकान में छापा मारा और वहां से मकान मालकिन शशि उपाध्याय तथा दो ग्राहकों — जसप्रीत सिंह और लखन सिंह — को मौके पर पकड़ा।

मकान की तलाशी में 12,000 रुपए नगद, एक मोबाइल फोन, दो चिन्हित 500-500 के नोट और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। पूछताछ में मकान मालकिन ने यह स्वीकार किया कि वह लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित कर रही थी।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 एवं 7 के तहत मामला दर्ज किया है। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि ऐसे अपराधों के विरुद्ध पुलिस की सतत निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अब अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है।

"शहर में चल रही इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। लोगों की सुरक्षा और सामाजिक शुचिता बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी।"
— चिराग जैन, सीएसपी दुर्ग