दुर्ग में बकरी चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार....पाटन इलाके में थे सक्रिय, 27 से अधिक बकरियां की थी चोरी

दुर्ग पुलिस ने एक बकरा चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की कुछ बकरियां भी जब्त की गई है। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में 27 से ज्यादा बकरियां चुराई थीं। मामला पाटन थाना क्षेत्र के पठेना गांव का है।
पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि, पठेना निवासी रामनाथ चक्रधारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि, 5 अक्टूबर की देर रात उसके घर के कोठा में बंधे 27 से अधिक बकरा और बकरी कोई चोरी कर ली गई है।
एसीसीयू टीम की मदद से पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए एसीसीयू टीम की मदद ली गई। एसीसीयू की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए त्रिनयन ऐप की मदद ली। उस ऐप में अपराधियों की हिस्ट्री मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के बारे पता लगाकर उनकी धर पकड़ करने का प्रयास शुरू किया।
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास घटना में उपयोग की जाने वाली स्कार्पियों गाड़ी, 12 बकरा को जब्त किया। पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
- अरुण कुमार धृतलहरे (31 साल) निवासी सुपेला भिलाई।
- भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश (32 साल) निवासी सेक्टर 6 भिलाई
- ओम प्रकाश वर्मा उर्फ मूलचंद (34 साल) निवासी रुआबांधा भिलाई
- इमरान कुरैशी (40 साल) निवासी बैकुंठधाम छावनी भिलाई
- अशफाक अली उर्फ भागड़ू (40 साल) निवासी रुआबांधा भिलाई
- सलमान कुरैशी (32 साल) निवासी छावनी भिलाई।