अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में "यशिता का नृत्य में अभूतपूर्व प्रदर्शन"
नृत्यधाम 'कला' के गुरू राखी राय के निर्देशन एवं प्रशिक्षण में यशिता ने यह गौरव पूर्ण स्थान प्राप्त किया है। कुमारी यशिता श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 में कक्षा चौथी की छात्रा है।

भिलाई। 'देश- राग ' अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में कुमारी यशिता ने प्रथम स्थान पाकर भिलाई (दुर्ग) छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया l साथ ही आइडा राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। नृत्यधाम 'कला' के गुरू राखी राय के निर्देशन एवं प्रशिक्षण में यशिता ने यह गौरव पूर्ण स्थान प्राप्त किया है। कुमारी यशिष्ठा श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 में कक्षा चौथी की छात्रा है। अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता एस.एन.जी. विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ।