आर्टकॉम के ‘हर आंगन एक पेड़’ अभियान से कोहका में गूंजा हरियाली का संदेश
भेलवा तालाब परिसर में हुआ वृक्षारोपण, शादी की सालगिरह पर भी लगाया पौधा – जल संरक्षण का भी दिया संदेश
भिलाई की सामाजिक संस्था आर्टकॉम की ‘हर आंगन एक पेड़’ टीम ने रविवार को कोहका स्थित भेलवा तालाब परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं शादी की 44वीं सालगिरह पर पौधा रोपण कर इसे यादगार बनाया गया।
भिलाई। पर्यावरण और संस्कृति संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था आर्टकॉम की ‘हर आंगन एक पेड़’ टीम ने इस रविवार को वैशाली नगर क्षेत्र के कोहका स्थित भेलवा तालाब परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में आसपास के निवासी, बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए शारदा गुप्ता ने कहा कि वृक्षारोपण का महत्व अनमोल है। पेड़ न केवल वायु को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान कर जलवायु संतुलन बनाए रखते हैं और प्राकृतिक आपदाओं को रोकते हैं।
संरक्षक रमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्ष जीव-जंतुओं को आवास देते हैं और जीवन को हरा-भरा बनाते हैं। बदलते पर्यावरण में अधिक से अधिक पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हर नागरिक का दायित्व है।
विशेष अवसर पर, रमेश कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी कुमुद श्रीवास्तव ने अपनी शादी की 44वीं सालगिरह पर पौधा रोपण कर इसे यादगार बनाया। संस्था के अध्यक्ष गुरुनाम सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ भविष्य का आधार है। संस्थापक निशु पांडे ने ‘हर घर, हर आंगन – एक वाटर हार्वेस्टिंग’ का नारा बुलंद करते हुए नागरिकों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नागरिकों में टिंकू वराडे, रमेश देशमुख, दिनेश, अजीत, भोला यादव, विकास शर्मा, प्रदीप साहू, डीपी साहू और निर्मल भारती सहित संस्था के करमजीत सिंह, आर.के. श्रीवास्तव, मदन सेन, अमिताभ भट्टाचार्य, बंटी नाहर, संतोष जायसवाल, नील कमल सोनी और श्रीराम मौजूद रहे।
suntimes 