बीमारी से परेशान युवक ने लगाई फांसी:नायलॉन की रस्सी से बनाया फंदा

दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक को आंखों से कम दिखाई नहीं देता था। इससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि निकुम गांव में एक युवक ने फांसी लगा ली है। जिसकी पहचान कुंजलाल धनकर पिता कोमल धनकर (28 साल) के रूप में हुई है। उसका घर कच्चा है।
रस्सी से बनाया था फंदा
उसने घर की छत में नायलॉन की रस्सी के सहारे फंदा बनाया और उसमें झूल गया। पुलिस ने शव को फंदा से नीचे उतारा। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक ने फांसी क्यों लगाई इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
आंख की बीमारी से था ग्रसित
पुलिस ने जब लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पहले कुंजलाल अच्छा था। इसी बीच उसे आंख की बीमारी हो गई। उसे कम दिखाई देने लगा। काफी इलाज कराने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो डिप्रेशन में आ गया। वो बीती देर रात अपने घर में उठा और छत पर जाकर लकड़ी के म्यार में रस्सी बांधकर फांसी लगा लिया।