भिलाई मड़ई का रंगारंग आगाज, छॉलीवुड सितारों का लगेगा मेला
चार दिवसीय उत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, फिल्म अवार्ड शो और टमाटर होली बनेगा आकर्षण
भिलाई। भिलाई में 7 से 10 मार्च तक भव्य भिलाई मड़ई का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोककला और मनोरंजन का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। एचडी प्रोडक्शन के योगेश अग्रवाल और प्रोड्यूसर होमन देशमुख ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हेलिपेड ग्राउंड, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित इस मड़ई में 140 से अधिक स्टॉल, पारंपरिक झूले, छत्तीसगढ़ी व्यंजन और लोकनृत्य की झलक देखने को मिलेगी।
मड़ई के मुख्य आकर्षणों में 7 मार्च को ट्राइबल रैम्प वॉक और फैशन शो, 8 मार्च को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा फिल्म अवार्ड समारोह "रंगझाझर", 9 मार्च को बैंड वॉर और 10 मार्च को अनोखी "टमाटर होली" का आयोजन होगा, जिसमें 10 टन टमाटर का उपयोग किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में छॉलीवुड इंडस्ट्री के 55 कलाकारों को अवार्ड प्रदान किए जाएंगे, साथ ही 11 वरिष्ठ रंगकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के प्रमुख कलाकार उर्वसी साहू, पवन गुप्ता, रजनीश झांजी और कई बड़े निर्माता-निर्देशक भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
इसके अलावा, कुम्हारी, चरोदा, दुर्ग-भिलाई से प्रतिदिन 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजन का उद्घाटन सांसद विजय बघेल करेंगे, जबकि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और भिलाई महापौर नीरज पाल मुख्य अतिथि होंगे।
यह भिलाई मड़ई सिर्फ एक मेला नहीं बल्कि संस्कृति, मनोरंजन और ट्रेड फेयर का अनूठा संगम होगा, जहां छत्तीसगढ़ की लोककला, वेशभूषा और परंपराओं को करीब से देखने और अनुभव करने का मौका मिलेगा।