रायपुर में हिट एंड रन: तेज रफ्तार कार ने ली ऑटो ड्राइवर की जान
CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले ऑटो चालक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सामने हुई और CCTV कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे की है। मृतक की पहचान मनोज पंसारी (43), निवासी शीतला मंदिर, पुरानी बस्ती के रूप में हुई है। तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मारते ही युवक को करीब 10 फीट तक उछाल दिया, जिससे वह दीवार से टकरा गया और सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि कार चालक ने एक्सीडेंट के तुरंत बाद ब्रेक भी लगाया, लेकिन घायल को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को संदेह है कि ड्राइवर नशे में था। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि मनोज अपने परिवार की आर्थिक रीढ़ था और दो बच्चों का पिता था।