खास समाचार : भिलाई के दो होटलों पर गंदगी और खराब खाद्य सामग्री मिलने पर जुर्माना

अशोका बिरयानी और ग्रैंड डिल्लन होटल पर निगम की कार्रवाई, 36,000 रुपये का लगा अर्थदंड

भिलाईनगर (सन टाइम्स)। नगर निगम की स्वच्छता टीम ने होटल अशोका बिरयानी और ग्रैंड डिल्लन होटल में गंदगी, खराब खाद्य सामग्री और नालियों में जूठन फेंकने की शिकायतों पर निरीक्षण और कार्रवाई की। जांच में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बेहद खराब, किचन में गंदगी, बासी खाना बेचने और सफाई मानकों की अनदेखी जैसे गंभीर मामले सामने आए, जिसके चलते दोनों होटलों पर कुल 36,000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया।

अशोका बिरयानी होटल में नालियों में जूठन और गंदे पानी का बहाव, किचन में गंदगी और निम्न गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों के उपयोग के चलते 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं, ग्रैंड डिल्लन होटल में बर्तन धोते समय बचा हुआ खाद्य अवशेष नाली में बहाने की वजह से 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

सफाई निरीक्षण के दौरान होटल स्टाफ ने सफाई में सुधार और भविष्य में गंदगी नाली में न बहाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, संजय नगर की एक बर्फ फैक्ट्री में अनुज्ञप्ति लाइसेंस में गड़बड़ी पाए जाने पर 1,000 रुपये का दंड वसूला गया।

इस कार्रवाई में नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पांडे, जोन स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, सुपरवाइजर संजय गायकवाड़ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम ने साफ संदेश दिया कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही और खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।