कृषि दवाओं की चोरी में एक गिरफ्तार, चोरी किया गया माल बरामद

कानाकोट गांव में खेत से चोरी हुई कृषि दवाओं की पुलिस ने की त्वरित जांच, फरार आरोपी की तलाश जारी

कृषि दवाओं की चोरी में एक गिरफ्तार, चोरी किया गया माल बरामद

दुर्ग जिले के मचांदूर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कानाकोट में खेत के खुले स्थान से कृषि उपयोग कीमती दवाएं चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की गई सभी दवाओं को बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

दुर्ग। दुर्ग पुलिस द्वारा चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम और त्वरित कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए चौकी मचांदूर थाना उतई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

घटना दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रार्थी नंद किशोर राजपूत (उम्र 54 वर्ष, निवासी कानाकोट) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खेत में खुले स्थान पर रखे गए कृषि दवाई "योध्दा" के 40 पैकेट (वजन लगभग 3 किलो, अनुमानित कीमत ₹13,000/-) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए हैं।

प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि विनोद ठाकुर नामक व्यक्ति ने चोरी की गई दवाइयों को गांव के पास एक सूखे पेड़ के पास छिपा रखा है। पूछताछ करने पर आरोपी विनोद ठाकुर ने अपने साथी धर्मेन्द्र पटेल के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी विनोद ठाकुर के पास से चोरी गई कृषि दवाई "योध्दा" के 40 पैकेट जब्त कर लिए हैं। बरामदगी की संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, इस मामले में शामिल दूसरा आरोपी धर्मेन्द्र पटेल फिलहाल फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक नेमन साहू, आरक्षक निखिल गुप्ता और अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

 आरोपी का विवरण: नाम: विनोद ठाकुर पिता अर्जुन ठाकुर, उम्र: 42 वर्ष, पता: ग्राम कानाकोट, चौकी मचांदूर, थाना उतई, जिला दुर्ग

 जब्त संपत्ति का विवरण: वस्तु: कृषि दवाई “योध्दा”, मात्रा: 40 पैकेट (वजन 3 किलो), अनुमानित कीमत: ₹7500/-