नेहरु नगर में स्कूली बच्चों की लापरवाही: कार की टक्कर से महिला गंभीर घायल

भिलाई (सन टाइम्स)। अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर, चार नाबालिग हिरासत में भिलाई के नेहरू नगर पूर्व में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां चार स्कूली बच्चों द्वारा चलाई जा रही कार ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शी अनंत वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के सामने स्कूली ड्रेस में चार नाबालिग कार में सवार थे, जिनमें से एक बच्चा गाड़ी चला रहा था। तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते कार ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी कार के नीचे फंस गई और वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। हादसे के बाद महिला को गंभीर हालत में पल्स अस्पताल, नेहरू नगर में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि चारों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, घायल महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।