भिलाई के वार्ड 42 में पीलिया का प्रकोप, दूषित पानी बना बड़ा कारण
भिलाई। गौतम नगर में पीलिया तेजी से फैल रहा है, खासकर बच्चों के प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही हैं। वार्ड में पानी की पाइपलाइन नालियों के ऊपर से गुजरने और आसपास की कंपनियों द्वारा छोड़े जा रहे प्रदूषित पानी के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के उपचार के लिए अभियान तेज कर दिया है, लेकिन स्थानीय नागरिकों में चिंता बनी हुई है।
वार्ड पार्षद विनोद सिंह ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और नगर निगम प्रशासन को जल्द कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों पर रोक नहीं लगाई गई, तो वार्डवासी मजबूर होकर प्रदर्शन करेंगे। लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और साफ पानी पीने की अपील की गई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिलकर जड़ से समस्या का समाधान निकालने की जरूरत है, ताकि बीमारी को पूरी तरह रोका जा सके।