रमजान के बाद ईद की खुशियां: नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

ईदगाहों में उमड़ी भीड़, नमाज के बाद अमन-चैन की दुआ

  • बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह, सेवइयों से मीठी हुई मुलाकात

  • नेताओं ने भी मुस्लिम समाज को दी मुबारकबाद

 छत्तीसगढ़ में सोमवार को ईद का त्योहार पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह होते ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई, जहां हजारों लोगों ने खुदा से अमन और भाईचारे की दुआ मांगी। नमाज के बाद गले मिलकर बधाइयों का दौर चला और हर चेहरे पर खुशी झलकती दिखी। घर-घर में खास पकवान बनाए गए, सेवइयों की मिठास ने रिश्तों में और मजबूती ला दी।

भिलाई। छत्तीसगढ़ में ईद का पर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार सुबह प्रदेशभर में ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते नजर आए।

रमजान के महीने में 30 दिनों तक रोजे रखने और इबादत करने के बाद ईद की खुशियां हर घर में देखी गईं। फितरा और जकात देकर जरूरतमंदों की मदद करने की परंपरा निभाई गई। घरों में तरह-तरह के पकवान बने, जिनमें खासतौर पर शाही सेवइयां, बिरयानी और कबाब शामिल थे। राजधानी रायपुर में ईदगाह भाठा समेत अन्य मस्जिदों में हजारों लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। इस मौके पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने भी मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी।

अंबिकापुर, बिलासपुर और रायगढ़ में भी ईद की रौनक देखते ही बनी। अंबिकापुर की जामा मस्जिद और इमामबाड़ा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। रायगढ़ में घड़ी चौक स्थित कदमी ईदगाह और चांदमारी की शाही ईदगाह में भी नमाज के बाद ईद की मुबारकबाद दी गई। ईद ने एक बार फिर प्रदेश में भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया। हर गली-मोहल्ले में प्यार और अपनापन देखने को मिला।