बाढ़ के बीच जिंदगी की जंग, एसडीआरएफ ने तीन लोगों और पशुओं को बचाया
कुम्हारी थाना क्षेत्र के सुरजीडीह गांव में चोरहा नाले की उफान से फंसे थे लोग, दुर्ग एसडीआरएफ टीम ने दिखाई तत्परता

भिलाई। लगातार बारिश के चलते दुर्ग जिले के कुम्हारी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सुरजीडीह गांव के पास चोरहा नाले के किनारे बनी एक बाड़ी में तीन ग्रामीण और कुछ पशु फंस गए थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
भिलाई। भारी बारिश के कारण दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरजीडीह में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। चोरहा नाले और रामपुर नाले के किनारे स्थित एक बाड़ी में तीन लोग और तीन बकरियां बाढ़ के पानी में फंस गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ टीम को तुरंत रवाना किया गया। जिला सेनानी एवं एसडीआरएफ प्रमुख नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद वासु, त्रिभुवन और भूमि नामक तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। साथ ही तीन बकरियों को भी सकुशल रेस्क्यू किया गया। एसडीआरएफ की तत्परता और साहसिक कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई, वहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।