खास समाचार : भिलाई में चिट्टा बेचने की फिराक में थे तीन युवक, जामुल पुलिस ने धर दबोचा, थार कार समेत 9.5 लाख की सामग्री जब्त

32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड इलाके में दबिश, 10.55 ग्राम ब्राउन शुगर, महंगी कार और मोबाइल बरामद; तीनों आरोपी पहले भी रह चुके हैं अपराधों में संलिप्त

जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे 'ऑपरेशन विश्वास' के तहत जामुल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में तीन युवक ब्राउन शुगर (चिट्टा) बेचने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। मौके से करीब 10.55 ग्राम मादक पदार्थ, एक थार कार और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिसकी कुल कीमत 9.5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। तीनों आरोपी आपराधिक गतिविधियों में पूर्व से संलिप्त रहे हैं।

भिलाई। दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिनांक 27 जुलाई 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित नाले के पास घेराबंदी कर तीन युवकों को धरदबोचा, जो ब्राउन शुगर (चिट्टा) बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।

पुलिस की दबिश के दौरान तीनों आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक नायकर, वैभव सोनी एवं लुकेश सिंह नेपाली बताए।

तीनों के कब्जे से 10.55 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग ₹90,000), थार कार (मूल्य ₹8 लाख) और दो मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹60,000) बरामद किए गए। जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹9,51,200 आंकी गई है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ख), 27(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 आरोपियों का आपराधिक इतिहास:

  • दीपक नायकर (उम्र 24 वर्ष) – 12 से अधिक आपराधिक प्रकरणों में शामिल, जिनमें पाक्सो, अपहरण, चोरी, मारपीट, धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
  • वैभव सोनी (उम्र 24 वर्ष) – जुआ, हथियार रखने, मारपीट जैसे कई मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
  • लुकेश सिंह नेपाली (उम्र 28 वर्ष) – मारपीट और लूट जैसे मामलों में नामजद, थाना वैशाली नगर में दर्ज है रिकॉर्ड।

जामुल पुलिस की तत्परता:
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुनीत सूर्यवंशी, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, तिरथ बंजारे, प्रदीप चतुर्वेदी, राधे यादव, दीपक सिंह, अतुल सिंह सहित टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

 नशे के खिलाफ जंग जारी:
दुर्ग पुलिस द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत नशे के अवैध व्यापारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम आगे भी जारी रहेगी।