भिलाई में अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन: पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

  • पुराने लेन-देन को लेकर युवक पर किया था चाकू से जानलेवा हमला

  • पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कबूल करवाया जुर्म

  • घटना स्थल पर ले जाकर आरोपियों का जुलूस निकालकर दिया सख्त संदेश

भिलाई नगर पुलिस ने अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों का जुलूस निकाला। आरोपियों ने पैसे के पुराने लेन-देन को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटना स्थल पर ले जाकर उनका जुलूस निकाला, ताकि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम हो और अपराधियों में डर पैदा हो।

भिलाई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन बदमाशों का जुलूस निकालकर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। आरोपियों ने 28 मार्च 2025 की रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला किया था।

सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना रात करीब 1 बजे हुई, जब चार युवकों ने मिलकर परवेंद्र सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में परवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमले के बाद परवेंद्र की पत्नी विमलेश्वरी राजपूत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि विशाल कन्नौजिया, संजय गिरी उर्फ लीची, संजय सोनकर और मोहम्मद साहिल ने झगड़े के दौरान परवेंद्र पर हमला किया था। इन आरोपियों के साथ एक नाबालिग भी शामिल था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जब आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, तो पुलिस ने उन्हें घटना स्थल पर ले जाकर जुलूस निकाला। इस कार्रवाई का मकसद अपराधियों में भय पैदा करना और समाज में सुरक्षा का माहौल बनाना था।