छत्तीसगढ़ बजट 2025: विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर

छत्तीसगढ़ बजट 2025: विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर

रायपुर। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य का 25वां बजट पेश किया, जो इस बार ‘GATI’ थीम पर केंद्रित है। इस थीम में G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A का अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी, T का मतलब टेक्नोलॉजी, और I का अर्थ औद्योगिक विकास से है। इससे पहले, उन्होंने ‘GYAN’ थीम पर बजट पेश किया था।

मुख्य बजट प्रावधान:

महतारी वंदन योजना – ₹5,500 करोड़
प्रधानमंत्री आवास योजना – ₹8,500 करोड़
PM श्री स्कूल योजना – ₹277 करोड़
स्वास्थ्य योजनाएं – ₹1,500 करोड़
रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो रेल सर्वे – ₹5 करोड़
मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना – मोबाइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए नई योजना का प्रावधान


बजट के अन्य मुख्य बिंदु:
वित्त मंत्री ने बताया कि रायपुर को अब IIM, AIIMS, NIT, IIIT, प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की सौगात मिल चुकी है, जो राज्य की शैक्षिक प्रगति को बढ़ावा देंगे।

इस बार, वित्त मंत्री ने पहली बार हाथ से लिखा बजट पेश किया। साथ ही, डिजिटल बजट भी टैबलेट के माध्यम से प्रस्तुत किया। बजट पेश करने से पहले, उन्होंने राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया और फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हस्ताक्षर किए। ओ.पी. चौधरी ने कहा कि यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ - 2047 के संकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इसमें नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के विकास को गति देने पर जोर दिया गया है।