आधुनिक पत्रकारिता का पुरातन से तुलनात्मक अध्ययन जरूरी : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव को मिला 25वां वसुन्धरा सम्मान, वैचारिक पत्रिकाओं ‘बहुमत’ और ‘वसुन्धरा’ के नए अंक का विमोचन

भिलाई के कला मंदिर में आयोजित गरिमामय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आधुनिक और पुरातन पत्रकारिता का तुलनात्मक अध्ययन आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में अखबार राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता के सशक्त माध्यम थे, जबकि आज सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में खबरों की विश्वसनीयता चुनौती बन गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव को 25वां वसुन्धरा सम्मान प्रदान किया गया।

भिलाई. कला मंदिर भिलाई में आयोजित सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव को 25वां वसुन्धरा सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और सम्मान निधि भेंट की गई। मंच पर पद्मश्री आर.एस. बारले, पद्मश्री उषा बारले, विधायक रिकेश सेन, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और वरिष्ठ पत्रकार अभय कुमार दुबे मौजूद थे।

अपने संबोधन में डॉ. सिंह ने कहा कि अखबारों ने राजनीतिक और सामाजिक चेतना जगाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। लेकिन आज के डिजिटल युग में, जहां सोशल मीडिया और एआई ने सूचना के प्रसार को तेज कर दिया है, वहीं खबरों की प्रामाणिकता बनाए रखना कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में जवाबदेही का अभाव है, जबकि अखबार आज भी जिम्मेदार पत्रकारिता का प्रतीक हैं।

उन्होंने स्व. देवी प्रसाद चौबे को याद करते हुए कहा कि उनके पत्रकारिता जीवन ने समाज और राजनीति में लोक जागरण की अलख जगाई। आयोजकों को इस सम्मान के आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्होंने इसे पत्रकारिता के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने हिंदी पत्रकारिता के स्वरूप और चुनौतियों पर अपने विचार रखे, जबकि वरिष्ठ पत्रकार अभय कुमार दुबे ने सोशल मीडिया के बीच हिंदी पत्रकारिता के भविष्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वैचारिक पत्रिका ‘बहुमत’ का 147वां और ‘वसुन्धरा’ का 122वां अंक विमोचित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रदीप चौबे, विनोद मिश्र सहित नगर के गणमान्य नागरिक और साहित्यकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे