रिसाली में सिंदूर यात्रा का भव्य आयोजन, देशभक्ति और एकजुटता का गूंजा स्वर
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में उमड़ा जनसैलाब, तिरंगा लेकर निकले नागरिक, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
देश की सीमाओं पर शौर्य गाथा लिखने वाले वीर जवानों के सम्मान में रिसाली नगर निगम क्षेत्र में "सिंदूर यात्रा" का आयोजन हुआ। यह यात्रा न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उत्सव थी, बल्कि देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय सम्मान का जीवंत प्रदर्शन भी रही। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में हजारों लोगों ने तिरंगा थामे नगर की गलियों में कदम से कदम मिलाया।
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिसाली नगर निगम में छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देश अनुसार सिंदूर यात्रा का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। यह यात्रा दशहरा मैदान संस्कृति मंच से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों और वार्डों से होते हुए शहीद स्मारक चौक पर संपन्न हुई। यात्रा में लोगों का अपार जनसमूह, हाथों में तिरंगा और गगनभेदी नारों के साथ शामिल हुआ।
यात्रा में प्रमुख रूप से विधायक ललित चंद्राकर, सभापति केशव बंछोर, नगर निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दीपक (पप्पू) चंद्राकर, रिसाली मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, मरोदा–पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, समाजसेवी सोनूराम सिंह, नगर निगम के पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी, तथा सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।
शहीदों को श्रद्धांजलि
यात्रा के समापन पर शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद रजनीकांत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को याद किया गया।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा: “ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। हमारे जवानों ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर यह सिद्ध कर दिया है कि नया भारत अब किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने देश को नई पहचान दिलाई है।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करना भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक कौशल का परिचायक है। “ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है, बंद नहीं। देश की सुरक्षा सेना के मजबूत हाथों में है,” उन्होंने जोड़ा।
विधायक ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर इस प्रकार की देशभक्ति कार्यक्रमों में भाग लें।
पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत दुश्मनों को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है। सिंदूर यात्रा केवल श्रद्धांजलि नहीं, हमारा गर्व और आत्मबल भी है।”