ब्राउन शुगर और 900 टेबलेट के साथ 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भेजा गया जेल
नशा विरोधी अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 44 हजार रुपये की नशीली सामग्री बरामद
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर और नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है, जो इन पदार्थों की अवैध बिक्री में लिप्त था। युवक को NDPS एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।
दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय युवक विकास पोहेकर को ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 2 जुलाई 2025 को की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शीतला नगर, खाम तालाब क्षेत्र स्थित प्रीति श्रृंगार सदन के सामने एक युवक ब्राउन शुगर और नशीली टेबलेट बेचने के इरादे से ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम विकास पोहेकर, निवासी जयंती नगर, थाना मोहन नगर बताया। आरोपी के कब्जे से 11.530 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत लगभग ₹35,000 तथा 900 नग नशीली टेबलेट जिनकी कीमत ₹9,000 बताई गई, कुल ₹44,000 मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए। मामले में थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 21(ख), 27(क) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में उनि उदय शंकर झा, सउनि रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक गजेन्द्र यादव, प्रशांत पाटनकर, केशव कुमार सहित पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।