मैदान में लौटे पुराने खिलाड़ी, मनोज तिवारी का धमाकेदार गाना रिलीज, 15 साल पुराने गाने पर आई Reels की बाढ़

मनोज तिवारी सिर्फ पॉलिटिशियन नहीं बल्कि नामी सिंगर और फेमस एक्टर भी हैं. अपने भोजपुरी गानों से अक्सर धूम मचाने वाले मनोज तिवारी एक बार फिर पर्दे पर दिखाई दिए. अपने 15 साल पुराने गाने 'जबसे चढ़ल बा जवानी' को उन्होंने नए अंदाज ने री-क्रिएट किया, जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया. गाने को अपनी आवाज तो दी है है. साथ में उन्होंने पारस और गरिमा के संग एक्टिंग कर गर्दा उड़ा दिया है. मनोज तिवारी का भोजपुरी सॉन्ग ‘जब से चढ़ल बा जवानी…’ को टी-सरीज भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने का नया वर्ज़न आते ही यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. रिलीज होते ही गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया और कमेंट बॉक्स में दर्शकों ने मनोज तिवारी की आवाज और गाने की प्रेजेंटेशन की जमकर तारीफ की. फैंस इस गाने पर लगातार रील्स बना रहे हैं.