शराब घोटाला: झारखंड जेल से ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाए जाएंगे दो आरोपी डायरेक्टर

ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को करेगी कोर्ट में पेश, ऊं सांई ब्रेवरीज कंपनी से जुड़ा है मामला

शराब घोटाला: झारखंड जेल से ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाए जाएंगे दो आरोपी डायरेक्टर

रायपुर। बहुचर्चित शराब घोटाला प्रकरण में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड जेल में बंद ऊं सांई ब्रेवरीज कंपनी के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर लाया जा रहा है। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने झारखंड जेल में बंद दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। जानकारी के अनुसार स्मृति नगर निवासी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा, जो ऊं सांई ब्रेवरीज कंपनी के डायरेक्टर हैं, को ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है।

दोनों आरोपियों को एजेंसी की टीम झारखंड से रायपुर लेकर आ रही है। यहाँ शुक्रवार को विशेष अदालत में उन्हें पेश किया जाएगा। जांच एजेंसी का मानना है कि इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से शराब घोटाले की परतें और खुल सकती हैं।