शुभमन गिल पड़े बीमार, नहीं खेल पाएंगे अगला टूर्नामेंट, चयनकर्ताओं ने बताया कौन लेगी उनकी जगह

शुभमन गिल पड़े बीमार, नहीं खेल पाएंगे अगला टूर्नामेंट, चयनकर्ताओं ने बताया कौन लेगी उनकी जगह

नई दिल्ली (ए)। भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के सफल दौरे से वापस लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई है. शुभमन इस वक्त अस्वस्थ हैं और चंडीगढ़ में अपने घर पर आराम कर रहे हैं. 1 साल के बाद उनकी टी20 टीम में वापसी हुई है और अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए उनको टीम का उप कप्तान बनाया गया है. 19 अगस्त को ही मुख्य चयनकर्ता और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. 

शुभमन गिल पड़े बीमार, नहीं खेल पाएंगे अगला टूर्नामेंट, कौन लेगा उनकी जगह 

 शुभमन गिल की हाल ही में फिजियो द्वारा जांच की गई थी. BCCI को उनके स्वास्थ्य के बारे में एक दिन पहले जानकारी दी गई थी. 25 साल के गिल भारत की T20I टीम में उप-कप्तान के रूप में वापस लौटे हैं. हालांकि गिल के टूर्नामेंट के लिए फिट होने की उम्मीद है. बीमारी के कारण वह डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन की शुरुआत करने वाले दलीप ट्रॉफी को छोड़ देंगे. उन्हें नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है.