शराब भट्ठी खुलवाने के नाम पर 7.28 लाख की ठगी, दुर्ग पुलिस ने एक को दबोचा, मुख्य आरोपी फरार

आबकारी विभाग में सिफारिश कराने का दिया झांसा, किश्तों में वसूले लाखों; पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया

शराब भट्ठी खुलवाने के नाम पर 7.28 लाख की ठगी, दुर्ग पुलिस ने एक को दबोचा, मुख्य आरोपी फरार

 पुरानी भिलाई पुलिस ने शराब भट्ठी खुलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ग्राम रिंगनी के एक युवक से 7.28 लाख रुपए हड़प लिए। जब पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल मुख्य आरोपी भवानी शंकर तिवारी समेत कई अन्य फरार हैं।

  दुर्ग। दुर्ग जिले में शराब भट्ठी खुलवाने का लालच देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता और अन्य साथी अभी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी भवानी शंकर तिवारी ने खुद को आबकारी विभाग में प्रभावशाली बताते हुए ग्राम रिंगनी निवासी श्रीकांत साहू को उसकी जमीन पर शराब भट्ठी लगवाने का लालच दिया। उसने हर महीने मोटी कमाई कराने का वादा किया और किश्तों में रकम वसूली।

कैसे ठगे लाखों

  • दिसंबर 2024 में पीड़ित ने सेंट्रल बैंक से 20 हजार रुपए आरोपी के परिचित फरीद अहमद की पत्नी निलोफर के खाते में जमा किए।
  • जनवरी 2025 में भारतीय स्टेट बैंक से 15 हजार रुपए ट्रांसफर किए।
  • एक्सिस बैंक से अलग-अलग किश्तों में 1.62 लाख रुपए भेजे।
  • इसके अलावा 1.67 लाख रुपए कैश दिए गए।

धमकी और गिरफ्तारी
जब श्रीकांत ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने फरीद अहमद को गिरफ्तार किया है, जो भिलाई-3 के चरोदा बस्ती का निवासी है। उसके खिलाफ धारा 319(2), 318(4), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी भवानी शंकर तिवारी और अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।