घर में फिसलकर गिरा विशेष शाखा में पदस्थ आरक्षक, मौत

घर में फिसलकर गिरा विशेष शाखा में पदस्थ आरक्षक, मौत

पुलिस प्रशासन में विशेष शाखा में पदस्थ जवान संजय चक्रवर्ती की मौत सिर में चोट लगने से हो गई। 40 वर्षीय संजय केसर नगर स्थित अपने घर में अकेला था। इसी दौरान पैर अचानक से फिसल गया और सिर के बल गिर गया।

सिर में चोट लगने से काफी खून बह गया। घर में कोई नहीं होने के कारण इसकी सूचना सुबह मिली। जब अस्पताल लेकर गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मृतक को बीपी संबंधित समस्याएं भी थी। सामान्य मौत है। मृतक की पत्नी व बच्चे बाहर गए हुए थे। मृतक घर में अकेला था। पीएम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया है।