08 महीने से फरार था आरोपी, पुरानी भिलाई पुलिस ने रायपुर से धर-दबोचा

शटर तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी सोनू उर्फ घनेन्द्र आखिरकार गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

08 महीने से फरार था आरोपी, पुरानी भिलाई पुलिस ने रायपुर से धर-दबोचा

दुर्ग जिले की पुरानी भिलाई पुलिस ने आठ महीने से फरार चल रहे एक शातिर चोरी के आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दुकान का शटर तोड़कर रात में चोरी का प्रयास करने का आरोप था। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के एक पुराने चोरी के मामले में आठ महीने से फरार चल रहे आरोपी सोनू उर्फ घनेन्द्र साहू को पुलिस ने हांडीपारा, थाना आजाद चौक, रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां टीम ने कड़ी मेहनत और सतर्कता से आरोपी को पकड़ा। मामला 16 अक्टूबर 2024 की रात का है जब प्रार्थी बी.एन. राजू ने अपनी बैटरी दुकान का शटर बंद कर घर लौटे थे। अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि दुकान का शटर उठा हुआ है और ताला टूटा हुआ था। इस पर प्रार्थी ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

पूर्व में इस मामले में आरोपी मोहम्मद इबयार की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जिसकी निशानदेही पर फरार आरोपी सोनू साहू की तलाश की जा रही थी। पूछताछ में सोनू ने अपने साथी इबयार के साथ मिलकर शटर तोड़कर चोरी का प्रयास करना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 428/2024, धारा 331(4), 305(ए)62 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज है। इस कार्रवाई में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, उनि सुभाष लाल, आरक्षक ईश्वर भारद्वाज, संजय मनहरे, बंटी सिंह, राजकुमार सिंह और पी. रवि की सराहनीय भूमिका रही।