3 साल की बच्ची को 'राधे-राधे' बोलने पर टीचर ने पीटा, मुंह में चिपकाया टेप

दुर्ग के मदर टेरेसा स्कूल में शिक्षिका की अमानवीय हरकत | पिता की शिकायत पर आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार | बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन

दुर्ग ज़िले के नंदिनी थाना क्षेत्र से एक मासूम बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि 'राधे-राधे' बोलने पर स्कूल की शिक्षिका ने 3 साल की नन्हीं बच्ची को पहले पीटा, फिर उसके मुंह पर टेप चिपका दिया। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ़्तार कर लिया है। मामले ने क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है।

दुर्ग। नंदिनी थाना क्षेत्र के बाघड़ूमार गांव स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी ने स्कूल में 'राधे-राधे' कहा, जिस पर स्कूल की प्रिंसिपल ईला इवन कौलवीन ने उसे पहले डांटा, फिर मुंह पर टेप चिपका दिया और पीटा भी।

घटना की जानकारी जब गांव में फैली, तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सरपंच व स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और स्कूल के बाहर नारेबाजी कर विरोध जताया।

बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने बताया कि जब उनकी बेटी स्कूल से लौटकर सो गई और जागने के बाद उन्होंने हालचाल पूछा, तो बच्ची ने रोते हुए कहा, "टीचर ने मेरे मुंह पर टेप लगाया और हाथ में मारा, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने 'राधे-राधे' कहा था।"

शिकायत मिलने के बाद नंदिनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षिका को हिरासत में ले लिया है। गांव की सरपंच दामिनी साहू ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "बच्ची काफी डरी-सहमी थी। उससे बातचीत के दौरान उसने खुद बताया कि 'राधे-राधे' कहने पर टीचर ने टेप चिपकाया और मारा।" बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उसके हाथ में हल्की चोट आई है, फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षिका के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।