पत्नी से विवाद के बाद मकान में लगाई आग, आरोपी पति गिरफ्तार

बालाघाट निवासी आरोपी ने पेट्रोल डालकर मकान में लगाई थी आग, घटना के बाद भागकर छिपा था कचरा भट्टी इलाके में

भिलाई के रामनगर क्षेत्र में एक पति ने पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में आकर सूने मकान में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को बालाघाट से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ घर में आग लगाने की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना 9 जून 2025 की है, जब आरोपी पति जगराखन मेश्राम ने पत्नी की अनुपस्थिति में घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे घर में रखे पलंग, कपड़े, आलमारी सहित अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह जल गई।

थाना वैशाली नगर में प्रार्थिया की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 171/2025, धारा 326(जी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाश शुरू की तो सूचना मिली कि वह कचरा भट्टी, जवाहर नगर इलाके में देखा गया है। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पत्नी से विवाद के चलते गुस्से में सुपेला स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाया और मकान में छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद वह घर से मोबाइल व गाड़ी लेकर बहेराभाठा (मध्यप्रदेश) चला गया था।

आरोपी जगराखन मेश्राम (34 वर्ष), निवासी बालाघाट, थाना साल्हेटेकरी (मध्यप्रदेश) को 3 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित अंदानी, एएसआई रमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक विजय नाग, आरक्षक दीपक माने सहित वैशाली नगर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।