बलौदाबाजार में 500 से ज्यादा जब्त वाहनों की खुलेआम नीलामी, 10 और 11 जुलाई को लगेगी बोली
पुलिस एक्ट, आबकारी अधिनियम और पशु क्रूरता मामलों में जब्त दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों की होगी बिक्री; दो चरणों में होगी कार्यवाही

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पुलिस थानों और चौकियों में वर्षों से खड़े जब्त 500 से अधिक वाहनों को अब खुलेआम नीलामी के ज़रिए बेचा जाएगा। यह नीलामी 10 और 11 जुलाई को दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें आम नागरिक भी भाग ले सकते हैं।
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विभिन्न मामलों में जब्त 533 वाहनों की खुली नीलामी की जाएगी। इन वाहनों में दोपहिया, चारपहिया, ट्रक और ट्रैक्टर शामिल हैं, जो या तो क्षतिग्रस्त हैं या वर्षों से थानों में लावारिस स्थिति में खड़े हैं। ये वाहन पुलिस एक्ट की धारा 28, आबकारी अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जब्त किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह नीलामी 10 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन, बलौदाबाजार के परेड ग्राउंड में और 11 जुलाई 2025 को थाना भाटापारा ग्रामीण परिसर में आयोजित की जाएगी। दोनों ही दिनों नीलामी का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इस नीलामी प्रक्रिया में इच्छुक नागरिक और व्यापारी भाग लेकर वाहनों पर बोली लगा सकते हैं। यह पहल पुलिस विभाग द्वारा वाहनों की संख्या को कम करने और कबाड़ में तब्दील हो रहे संसाधनों से राजस्व अर्जित करने के उद्देश्य से की जा रही है।