पशु क्रूरता मामले में एक साल से फरार आरोपी जब्बार गौरी गिरफ्तार, जेल से पेशी पर रिमांड
सहारनपुर निवासी जब्बार गौरी बिलासपुर जेल में NDPS मामले में था बंद, रानीतराई पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर की गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र में अप्रैल 2024 में दर्ज पशु क्रूरता के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी जब्बार गौरी को पुलिस ने बिलासपुर जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले से ही NDPS एक्ट के तहत जेल में बंद था। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर उसे न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया।
रानीतराई। थाना रानीतराई पुलिस ने छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता परिरक्षण अधिनियम 2024 के एक फरार आरोपी जब्बार गौरी को बिलासपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। मामला 15 अप्रैल 2024 का है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम करेला में एक अशोक लीलैंड ट्रक (UP 11 CT 5490) लावारिस हालत में खड़ा है, जिसमें 12 बैल भरे हुए हैं।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की विधिवत तलाशी और बरामदगी कर ट्रक चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। विवेचना के दौरान जब ट्रक मालिक को तलब किया गया, तो उसने बताया कि उक्त ट्रक उसने घटना से पूर्व ही जब्बार गौरी पिता मोहम्मद शमीम, निवासी सड़क दुधली, थाना जनकपुरी, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को बेच दिया था।
आरोपी की तलाश के दौरान यह सामने आया कि जब्बार गौरी बिलासपुर जेल में NDPS एक्ट के एक अन्य प्रकरण में पहले से ही बंद है। इसके बाद रानीतराई पुलिस ने माननीय जेएमएफसी न्यायालय, पाटन से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर उसे 2 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।