भिलाई में 70 पौवा अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, एक्टिवा वाहन भी जब्त

छावनी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, 87 हजार रुपए का माल जब्त, आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 70 पौवा देसी मसाला शराब और एक एक्टिवा स्कूटर जब्त की गई। कार्रवाई छावनी थाना क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी सार्वजनिक स्थान पर शराब ले जा रहा था।

दुर्ग। दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी मोहम्मद रहीम उर्फ राहीन (उम्र 20 वर्ष), निवासी खुर्सीपार, सेक्टर-11, भिलाई के पास से पुलिस ने 70 पौवा शोले ब्रांड की देसी मसाला शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 7,000 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा, शराब परिवहन में उपयोग की जा रही एक एक्टिवा स्कूटर (क्रमांक CG 07 CW 9299) भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 80,000 रुपए बताई गई। कुल मिलाकर 87,000 रुपए का माल जब्त किया गया।

यह कार्रवाई 1 जुलाई 2025 को पावर हाउस भिलाई स्थित नूरी बुक डिपो के पास की गई, जहां मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध शराब की खेप लेकर पहुंचा है। तत्काल घेराबंदी कर छावनी पुलिस ने रेड मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 352/25 के तहत छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पांडेय के नेतृत्व में टीम ने कार्य किया।

कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:

  • प्रआर 1649 उमेश गंगराले
  • प्रआर 572 जनक दास वैष्णव
  • आरक्षक 1568 आकाश तिवारी
  • आरक्षक 178 महताब
  • वाहन चालक आरक्षक 1298 धमेंन्द्र सिंह

इनकी सक्रियता और सतर्कता से अवैध नशे के विरुद्ध ठोस कदम उठाया गया।