'ऑपरेशन आघात' के तहत शातिर अपराधी अरुण नायडू गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, बोलेरो से 5.93 किलो मादक पदार्थ बरामद
कट्टे की नोक पर लूट कर चुका अपराधी दमेरा घाट में पुलिस के हत्थे चढ़ा, ऑपरेशन आघात में अब तक 576 किलो गांजा जब्त, 23 आरोपी गिरफ्तार
जशपुर पुलिस द्वारा नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन आघात" के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पूर्व में लूटपाट और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में 7 वर्ष की सजा काट चुका अपराधी अरुण कुमार नायडू इस बार गांजा तस्करी में पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को बोलेरो वाहन से 5 किलो 93 ग्राम गांजा के साथ दमेरा क्षेत्र में घेराबंदी कर धर दबोचा।
जशपुर। जशपुर नगर निवासी कुख्यात अपराधी अरुण कुमार नायडू (उम्र 46 वर्ष), जो पूर्व में लूट के गंभीर मामले में सजा काट चुका है, एक बार फिर अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। दिनांक 01 जुलाई 2025 को एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अरुण नायडू बोलेरो वाहन (क्र. CG 13 U 1260) से ओडिशा की सीमा से होकर गांजा लेकर जशपुर नगर की ओर आ रहा है।
सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सब इंस्पेक्टर विपिन किशोर केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम गठित कर दमेरा घाट के पास घेराबंदी की गई। कुछ देर की निगरानी के बाद संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 5 किलो 93 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत ₹75,000) छिपाकर रखा गया था। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 178/25 दर्ज किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह गांजा ओडिशा के सबडेगा इलाके से लाकर जशपुर में खपाने की योजना बना रहा था।
गौरतलब है कि अरुण नायडू वर्ष 2002 में थाना बगीचा क्षेत्र अंतर्गत एक लूट के मामले में संलिप्त था। उस वक्त उसने अपने साथियों के साथ एक वाहन को रोककर कट्टे की नोक पर 42 हजार रुपए की लूट की थी। घटना में दो देशी कट्टे, कारतूस और लूट की राशि भी बरामद हुई थी। इस मामले में अरुण को 7 वर्ष की सश्रम सजा हुई थी।
इस पूरे ऑपरेशन में स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, प्रआर. आनंद श्रीवास्तव, आर. शोभनाथ सिंह और सै. रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
"ऑपरेशन आघात" की अब तक की उपलब्धियाँ:
जशपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक "ऑपरेशन आघात" के तहत 18 प्रकरणों में कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से अब तक:
576 किलो गांजा,
7 गांजा पौधे,
908 ग्राम डोडा चूरा,
116 नग प्रतिबंधित कफ सिरप,
90 नग नशीली टेबलेट
कुल कीमत ₹76,56,170 का नशीला सामान जब्त किया गया है।
साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त 5 चारपहिया वाहन और 6 मोटरसाइकिल, जिनकी अनुमानित कीमत ₹23,70,000 है, भी जब्त की गई हैं।
एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने कहा, "ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। आरोपी अरुण नायडू से गांजा और वाहन जब्त कर लिया गया है। मामले में एंड-टू-एंड जांच की जा रही है और जो भी इसमें शामिल पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।"