सीसीटीवी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 12 हजार रुपये का कैमरा बरामद किया
जामुल पुलिस की तत्परता से चोरी का खुलासा, पुरानी बस्ती से चोरी हुए कैमरे के साथ दोनों आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जामुल थाना क्षेत्र में एक सूझबूझ भरी कार्रवाई में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना पुरानी बस्ती छावनी क्षेत्र की है, जहां घर के बाहर लगे कैमरे को चुराया गया था।
भिलाई। 28 जून 2025 की रात पुरानी बस्ती छावनी क्षेत्र में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा की चोरी कर ली गई थी। इसकी रिपोर्ट प्रार्थी चन्द्रशेखर तिवारी ने थाना जामुल में दर्ज कराई थी। कैमरे की कीमत करीब ₹12,000 बताई गई।
जामुल पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज के आधार पर संदेहियों की पहचान विक्की सिंह और समीर खान उर्फ सम्मी के रूप में हुई। घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की और पुलिस को चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा भी बरामद करवा दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 511/2025 धारा 305, 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर 03 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, सउनि केसेन्द्र चौहान, आरक्षक रूपनारायण बाजपेयी, चंद्रभान यादव, चंदर सिंह, चंद्रप्रकाश पांडेय, और संजय मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही।