बारिश के साथ बढ़ी बीमारियाँ: अस्पतालों में वायरल और उल्टी-दस्त के मरीजों की भीड़

सुपेला अस्पताल में 40% मरीज मौसमी बीमारियों के, डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह

बरसात की रिमझिम फुहार अब लोगों के लिए राहत नहीं, बीमारी का कारण बनती जा रही है। वायरल बुखार, उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे शहर के अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है।

भिलाई। छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा भी गहराने लगा है। भिलाई के शासकीय लाल बहादुर शास्त्री सुपेला अस्पताल सहित अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों में वायरल फीवर, उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

सुपेला अस्पताल के ओपीडी में हर दिन 450 से 500 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें से करीब 40% मरीज वायरल, उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. पी.एम. सिंह के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के चलते सभी अस्पतालों को सतर्क किया गया है, फिर भी लोग लापरवाह बने हुए हैं।

डॉ. सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में बाहर का या बासी भोजन खाने से उल्टी-दस्त की समस्या बढ़ जाती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, ताजा भोजन करें और बारिश में भीगने से बचें। उन्होंने कहा कि यह समय बेहद संवेदनशील होता है, यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो मामूली लापरवाही भी गंभीर बीमारी में बदल सकती है।